इंदौर। रामनिवास रावत का बीजेपी में स्वागत करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर तंज कसा है। विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन सहयोगियों को लेकर कहा कि सनातन के प्रति सबकी श्रद्धा है। सनातन का अपमान करने वालों के साथ देश नहीं है, देश की परंपरा सनातन धर्म है।
विपक्षी दल सनातन धर्म का अपमान करते हैं और वह बाबर की समाधि पर फूल चढ़ाते हैं। उन्हें राम के मंदिर में जाने में तकलीफ होती है, इसी वजह से देश की जनता इनकी इज़्ज़त नहीं करती।
इस चुनाव में कांगेस नेताओं के दल बदलने से कांग्रेस पार्टी के कई नेता नाराज हो गए हैं। वहीं इससे एक दिन पहले इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया हैं और वह भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
सीएम के सामने ली सदस्यता
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। विजयपुर विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल चुके हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं।
कांग्रेस का बड़ा चेहरा बीजेपी में शामिल
राजनीति के एक और बड़े कांग्रेसी चेहरे ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।