ग्वालियर। क्या बीजेपी नेता इमरती देवी का अब अपनी पार्टी से मोह भंग हो गया है या वो चुनावों में एक के बाद एक हार से हताश हो गई हैं। ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच इमरती देवी के एक कथित ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया में मोबाइल फोन की एक रिकॉर्डिंग तेजी से वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फोन पर बात करने वाली महिला की आवाज पूर्व मंत्री इमरती देवी की ही है। हालांकि इमरती देवी किस शख्स से बातचीत कर रही हैं ये साफ नहीं हैं। अलबत्ता ये ज़रुर है कि फोन पर बातचीत करने वाला शख्स इमरती देवी को चाची कह कर संबोधित कर रहा है।
वायरल ऑडियो (Imarti Devi Viral Audio) की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें इमरती देवी ग्वालियर चंबल में भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को जिताने के लिए सहमति देती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वायरल ऑडियो बातचीत में इमरती देवी ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जाना अपनी मजबूरी बता रही हैं। ये ऑडियो 15 अप्रैल से पहले का बताया जा रहा है। हालांकि ऑडियो किन परिस्थितियों में रिकॉर्ड किया गया है और क्या वायरल ऑडियो में बातचीत करने वाली महिला की आवाज इमरती देवी की ही है, BSTV इस बात की पुष्टि नहीं करता है। बातचीत के अंश…
इमरती देवी – भांडेर तो मेरा मायका है, मायके वालों की मदद नहीं करेंगे हम, बराबर करेंगे
अनजान शख्स – बस चाची यही आश्वासन चाहिए, बस यही भरोसा चाहिए, एक दिन आप आ जाना तो गुप्त मीटिंग रख लेंगे, या आप जैसा आदेश करें
इमरती देवी – हां
अनजान शख्स – वहां तो अपना घर ही है ग्वालियर, वहां प्रवीण पाठक के लिए लगे हैं, हमने कह दिया है वहां चाची हैं, कोई दिक्कत नहीं है, आपके दम पर ही कर दिया है
इमरती – अरे चिंता मत करो, तुम्हें तो पता है, गृह मंत्री से नहीं डरे तो कौन से डरेंगे
अनजान शख्स – बस आप तो इतना कह देना तुम लोग तो बरैया को देखो
इमरती देवी – ठीक है, ठीक है
अनजान शख्स – प्रवीण पाठक वाले में भी देख लेना
इमरती देवी – हां हां लगे हैं, खुद ही लगे हैं
अनजान शख्स – आप देख लेना, आपको भांडेर लाना है
इमरती देवी – अभी चंदेरी में हूं, कल भारत सिंह कुशवाह का कार्यक्रम है क्षेत्र में मजबूरी में जाना पड़ेगा,
तुम्हें कुछ भी काम हो हम से कह दिया करो
अनजान शख्स – ठीक है चाची ठीक