भोपाल। गेंहू खरीदी में गड़बड़ी करने पर जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। गड़बड़ी सतना में 8 और 13 मई को सामने आई थी। जिसके बाद जिला प्रबंधक अमित गौड़ को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
सतना जिले में प्रचलित गेहूँ उपार्जन 2024-25 में समर्थन मूल्य अंतर्गत उपार्जन केन्द्र कारीगोही से 08 कई को 8 ट्रक गेहूँ 2360 क्विंटल एवं दिनांक 13 मई को 05 ट्रक गेहूँ 1500 क्विंटल परिवहन किया गया था। ये ट्रक गोदामों पर नहीं पहुंचे किन्तु उन ट्रकों को सर्वेयर द्वारा पास किया गया एवं कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से स्वीकृति पत्रक जारी किये गये एवं संबंधित किसानों को भुगतान किया गया। खरीदी में 13 ट्रक गेहूं गायब होने पर जाँच के बाद एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। अमित गौड़ को अपने कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के मामले में दोषी माना गया है।