भोपाल, विवेक राणा। मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण का मतदान होना है। उसके पहले दल बदल का दौर तेज दिखाई दे रहा है। हालांकि दल बदल के दौर कारण सियासी पारा प्रदेश का चढ़ गया है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी अब प्लान B पर काम करती दिखाई दे रही है। हालांकि कांग्रेस के हाई कमान प्रत्याशी और बड़े नेताओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है कांग्रेस का प्लान B
कांग्रेस का प्लान B
- . इंदौर और मुरैना में मिले झटका के बाद कांग्रेस हुई एक्टिव
. बूथ, मंडलम और जिला इकाइयों को किया एक्टिव
. कांग्रेस प्रत्याशी, विधायक और बड़े नेताओं पर कांग्रेस हाई कमान रखेगी नजर
. नाराज नेताओं से कांग्रेस हाई कमान कर रहा चर्चा
. प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण का होना है मतदान
प्रदेश के चुनावी संग्राम में दल बादल का दौर जहां तेज हो गया है, वहीं कांग्रेस की टेंशन भी बढ़ती दिखाई दे रही है। जहां पहले और दूसरे चरण के मतदान के पहले कांग्रेस के हजारों नेता और लाखों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। तो वही दूसरे और तीसरे चरण का मतदान अभी प्रदेश में बाकी है, उसके पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका भाजपा देते हुए दिखाई दे रही है, हालांकि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय काति बम और कांग्रेस के सीनियर लीडर रामनिवास रावत भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस ने अपना प्लान चेंज कर दिया है। अब कांग्रेस प्लान B पर काम कर रही है। हालांकि कांग्रेस का हाई कमान अब प्रत्याशियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक और सीनियर नेताओं पर भी कांग्रेस का हाई पूरी तरह निगरानी कर रहा है। जिससे अगले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को किसी प्रकार का झटका ना लगे। हालांकि बूथ और मंडलम और जिले की इकाई को कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह एक्टिव कर दिया है और पाल-पाल की मॉनिटरिंग की जा रही है।
बड़े नेताओं को अलग-अलग जवाबदारी
प्रदेश के 2024 के चुनावी संग्राम में जहां मोदी और अमित शाह का पूरा फोकस मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में देखने को मिल रहा है। वही BJP पार्टी के कई बड़े नेताओं को अलग-अलग जवाबदारी भी दी गई है। हालांकि भाजपा के बड़े नेता लगातार कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के एजेंडा में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है ,तो वहीं बीजेपी के प्लान के सामने कांग्रेस लगातार अपना प्लान चेंज करती दिखाई दे रही है हालांकि बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार के गरीब कल्याण की योजना के कारण लगातार कांग्रेस के कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।
कितना होता है सफल ?
लोकसभा चुनाव के चुनावी संग्राम में कांग्रेस ने सोचा नहीं होगा कि बीजेपी पार्टी कांग्रेस पार्टी को इतने झटका चुनाव के पास में देते दिखाई देगी, मगर चुनाव के पहले जिस प्रकार से मध्य प्रदेश का सियासी पर बढ़ता दिखाई दे रहा है ,उसे साफ हो गया है कि तीसरे और चौथे चरण के मतदान के पहले हर कदम संभाल कर रखना चाहती है अब देखना होगा कि कांग्रेस का भी प्लान B प्लान कितना सफल होता है।