ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज जय विलास पैलेस पहुंचे। दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। इस दौरान ज्योतिरादित्य के साथ उनके पुत्र महानआर्यमान सिंधिया भी मौजूद रहे।
विदित हो कि बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था। उन्हें तीन महीने से सांस लेने में तकलीफ थी और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सिंधिया घराने की छतरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में शामिल होने सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित राजनीति के अनेक दिग्गज नेता पहुंचे थे।