नर्सिंग घोटाले में बड़ा खुलासा, ‘डायरी’ ने उगले ‘बड़े राज’, कई रसूखदारों के नाम

भोपाल, मनोज राठौर। मध्‍यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में अब आरोपियों से जप्‍त डायरी कई बड़े राज उगल रही है। इस डायरी में लेनदेन का पूरा ब्‍यौरा है। कई रसूखदारों के नाम शामिल है। इस डायरी पर सियासत भी शुरू हो गई। कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

-डायरी में लेनदेन का पूरा ब्‍यौरा
-कॉलेज संचालकों के हैं सबसे ज्‍यादा नाम
-30 से ज्‍यादा कॉलेज के लेनदेन का जिक्र!
-CBI को आरोपियों के पास से मिली डायरी
-अब दिल्‍ली CBI कर रही मामले की जांच

दिल्‍ली सीबीआई ने नर्सिंग घोटाले में शामिल सीबीआई निरीक्षक राहुल राज समेत चार अन्‍य अधिकारियों के साथ कुल 23 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में डिप्‍टी एसपी से लेकर पटवारी तक शामिल है। अभी तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी आरोपियों से दिल्‍ली में पूछताछ की जा रही है। दरअसल, नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई एसीबी भोपाल ने 7 कोर टीमों के साथ 3 से 4 सहायक टीमों का गठन किया था। इस टीम में सीबीआई के अधिकारी, मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के नामित अधिकारी और पटवारी शामिल हैं। कॉलेज के निरीक्षण और जांच के दौरान डिप्‍टी एसपी, निरीक्षक समेत पटवारी लिप्‍त पाये गए। इन्‍होंने घोटाले में शामिल तीस से ज्‍यादा कॉलेजों को क्‍लीनचिट दी थी। आरोपियों के पास से मिले दस्‍तावेजों और डायरी में कई राज छुपे हैं। डायरी में तीस कॉलेजों से लेनदेन का जिक्र है और कई रसूखदारों के नाम है। इन नामों में अधिकांश कॉलेज के संचालकों के नाम शामिल है। इस डायरी को लेकर कांग्रेस ने मांग की है कि कोर्ट की कस्‍टडी में डायरी की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का दावा है कि उन रसूखदारों के नाम सामने आना चाहिए, जिनका डायरी में जिक्र है।

क्‍या है पूरा मामला
-दिल्‍ली CBI ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
-आरोपियों में CBI के 4 अफसर भी शामिल
-प्रदेश के 31 स्‍थानों पर की थी छापेमार कार्यवाही
-रेड में 2.33 करोड़ रु.4 सोने की छड़ मिली थी
-36 डिजिटल उपकरण, 150 दस्तावेज हुए थे जप्‍त

दिल्‍ली सीबीआई ने निरीक्षक राहुल राज को अनिल भास्करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से 10 लाख रु. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आगे की कार्रवाई में, सीबीआई, नई दिल्ली ने भोपाल, इंदौर, रतलाम एवं जयपुर में 31 स्थानों पर तलाशी ली। यहां से 2.33 करोड़ रु. से ज्यादा का नकद, 04 सोने की छड़ें, 36 डिजिटल उपकरण के साथ 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।

-‘डायरी’ पर मचा सियासत घमासान
-कांग्रेस, बीजेपी आई आमने-सामने
-डायरी में लेनदेन का पूरा हिसाब हैः कांग्रेस
-डायरी को कोर्ट की कस्‍टडी में रखना चाहिएः कांग्रेस
-नामों को उजागर कर उन पर FIR होनी चाहिएः कांग्रेस
-कांग्रेस जांच को भटकाने का काम कर रहीः BJP
-कांग्रेस के नेता घोटालेबाजों को बचाते हैंः BJP

नर्सिंग घोटाले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। टीम में शामिल अफसरों के शामिल होने के बाद अब नई टीम के गठन पर विचार किया जा रहा है। दिल्‍ली सीबीआई जल्‍द इस मामले में एक नई टीम का गठन करेगी।

शहर चुने