जबलपुर। पुलिस और जिला प्रशासन ने लाखों रुपए की शराब पर बुलडोजर चला दिया। बरेला थाना अंतर्गत अमझर घाटी के पास पुलिस, आबकारी विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार बीते सालों में पुलिस विभाग ने शहर के 36 पुलिस थानों में लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की थी, इन मामलों में कोर्ट में केस चला और कई मामलों का कोर्ट ने निराकरण कर दिया। हाल ही में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जप्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने के लिए जिला कलेक्टर के पास एक प्रतिवेदन भेजा था, जिसमें कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद तकरीबन 1,47,000 लीटर शराब नष्ट करने योग्य पाई गई।
इसके बाद कलेक्टर ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई और शराब के विनष्टीकरण के लिए आदेश जारी किए। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि शराब की बोतले फूटने के बाद उसके कांच किसी को नुकसान ना पहुंचाएं। इसलिए इस कार्रवाई को शहर से दूर निर्जन इलाके में अंजाम दिया गया। आबकारी सहायक आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी का कहना है कि जल्द ही एक और बड़ी कार्रवाई होगी जिसमें फिर से अवैध शराब को नष्ट किया जाएगा।