निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कर रहे थे दबंग, महिलाओं ने किया विरोध तो जिंदा दफनाया! 

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले (Rewa Crime News) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा गाड़ दिया।

दबंगों ने उन पर एक ट्रकभर मुरम (Rewa Crime News) उड़ेल दी। जिससे वह उसमें गले तक दब गईं। उनकी सांस अटकने लगी। यह तो अच्छा हुआ कि आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई।

खंडवा के दादा दरबार से लेकर कुबेरेश्वरधाम और बागेश्वर धाम तक, MP में कुछ इस तरह मनाया जा रहा ‘गुरु पूर्णिमा पर्व’ 

हालांकि, ऊपर मुरम गिरने और गले तक उसमें फंस जाने की वजह से उनकी हालत खराब हो गई। इसके बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिनौता जोरौट गांव की घटना

घटना रीवा जिले के मनगवां थानांतर्गत आने वाले हिनौता जोरौट गांव की है। जहां कुछ दबंग दूसरे की जमीन पर सड़क बना रहे थे। दो हाइवा और एक जेसीबी द्वारा यह काम हो रहा था। इस दौरान जिस परिवार की वो जमीन थी उसकी महिलाएं वहां आ गईं। आशा पांडेय और ममता पांडेय नाम की इन महिलाओं ने अपनी जमीन पर रोड बनाने का विरोध किया।

दोनों महिलाएं उस जगह पर खड़ी हो गईं जहां सड़क बनाई जा रही थी। तभी हाइवा चालक ने मुरम से भरी ट्रॉली उनके ऊपर उड़ेल दी। जिससे कि महिलाएं उसके नीचे दब गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में मोरंग के अंदर से बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। बताया जा रहा है कि महिलाओं को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

पीड़ित महिलाओं के पति जीवेश और शिवेश पांडेय ने बताया कि गांव के ही दबंगो द्वारा हमारे पट्टे की जमीन पर सड़क निर्माण किया जा रहा था। वहीं घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया है।

वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

 

शहर चुने