पं. धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर के नाइट कल्चर पर उठाए सवाल, कहा- निशाचर का होता है नाइट कल्चर, मंत्री विजयवर्गीय से बोले…

इंदौर। इंदौर के नाइट कल्चर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने इंदौर के नाइट कल्चर पर सवार उठाते हुए कहा है कि इसे इतना भी नहीं अपनाना चाहिए जितना इंदौर ने अपना रखा है। उन्होंने कहा कि नाइट कल्चर निशाचर का होता है। इससे ना सिर्फ इंदौर शहर की संस्कृति खराब होगी। इंदौर की पवित्रता पर दाग लगेगा, बल्कि क्राइम भी बढ़ेगा। मां ​अहिल्या की नगरी वाले धार्मिक लोग इंदौर में रहते हैं। सरकार को बिना सोचे समझे तत्काल इसे बंद कर देना चाहिए। इंदौर आपका है। आप हमारे हैं। इससे सनातन को मानने वाले प्रभावित हो रहे हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बोले प्रशासन को आदेश देकर नाइट कल्चर बंद कराएं। उन्होंने कहा कि गुरु होने के नाते मैं आज्ञा दे रहा हूं इसे बंद करवा दें।

सोशल मीडिया की उपयोगिता पर निर्भर 
वहीं सोशल मीडिया को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया जितनी अच्छी है उतनी ही बुरी है। ये अपनी—अपनी उपयोगिता पर है। वर्तमान में सनातन को ट्रेंड में लाने का काम भी सोशल मीडिया कर रही है।

4 मई तक चलेगी 7 दिवसीय कथा
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। कथा का आयोजन इंदौर के कनकेश्वरी ग्राउंड पर है। यह कथा 4 मई तक चलेगी। इस 7 दिवसीय कथा के दौरान ट्रैफिक प्लान भी बदला रहेगा।

शहर चुने