पुलिसकर्मी बताकर दंपति को ठगा, सोने के जेवर लेकर रास्ते पर उतारा

ग्वालियर। जीवन में कब किसके साथ किस वक्त कौन सी घटना दुर्घटना हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। एक बार फिर ये बात उस दंपति पर चरितार्थ हो गई है जो ग्वालियर से फरीदाबाद जाने के लिए निकली थी और रास्ते में ठगी का शिकार हो गए। बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर पहले दंपति को अपनी कार में बैठाया फिर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया। वे दोनों कुछ समझ पाते इससे पहले ही घटना उनके साथ घट चुकी थी।

जानकारी के अनुसार शर्मा दंपति ग्वालियर से फरीदाबाद जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी भरोसा देकर बदमाशों ने सफेद रंग की कार में लिफ्ट देकर उन्हें बैठा लिया। उन्होंने खुद को पुलिस कर्मी बताकर चेकिंग का हवाला देकर महिला लक्ष्मी शर्मा के सोने के जेवर उतरवा लिये। दोनों को बातों में लगाकर बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया और खुद चकमा देकर रफू चक्कर हो गए। मामला हजीरा थाना इलाके का बताया जा रहा है। तीन बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दिया हैै।

शहर चुने