भाजपा-कांग्रेस का वार-पलटवार, दोनों ने ‘म’ को बनाया मुद्दा…लगाए झूठ बोलने के आरोप

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव की वोटिंग को महज दो दिन ही शेष हैं, चुनाव के ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने म को म को मुद्दा बना लिया। एक तरफ जहां बीजेपी के मंत्री टंक राम वर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार होना है। मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना को झूठा बताया।

महिलाओं  का सम्मान करती है बीजेपी 

कांग्रेस की राधिका खेड़ा का कांग्रेसियों द्वारा ही अपमान किए जाने और भाजपा द्वारा उन्हें न्याय की बात पर पूछे जाने वाले सवाल पर कहा बीजेपी हमेशा मातृ शक्ति का सम्मान करती हैं। वे सिर्फ कांग्रेस की है इसलिए नहीं, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मातृ शक्ति के लिए क्या नहीं किया है, उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया, हर घर जल योजना पहुंचाया, आवास योजना के तहत घर बनवाया और अब महतारी वंदन योजना के तहत हर माता बहनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार पहुंचाने का काम कर रहे है। राधिका खेड़ा के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है, हमारी धरती माता कौशल्या की धरती है, गाय, गंगा और गौरी का हमारा देश है और हमारी नगरी में राधिका का अपमान हुआ है इसकी निंदा होनी चाहिए।

इन्हें न तो ‘म’ से महंगाई दिखता, न तो ‘म’ से मणिपुर

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस कभी झूठ नहीं बोलती, जो वादा करती है करके निभाती है। मोदी सरकार के 10 वर्षो में सिर्फ अन्याय ही हुआ, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। बीजेपी ने महंगाई दी, महिलाओं का हक छीना। देश का सबसे बड़ा जुमला फेंकने वाला बौखला गया है। इन्हें न तो म से महंगाई दिखता, न तो म से मणिपुर। उपाध्याय ने कहा प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अब असहाय हो गई है। मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है। उपाध्याय के बाद जब मीडिया ने उनसे उनके शराबबंदी के वादे पर पूछा तो उन्होंने जवाब ही नहीं दिया। राधिका खेड़ा के अपमान पर तीन से पांच बार सवाल किया तो उन्होंने हर बार अनसुना कर दिया और अंत में कहा कि इस टॉपिक पर कभी और बात कर लेंगे।

शहर चुने