”मेरी लाड़ली बहनों चिंता मत करो”, भिण्ड में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव

भिण्ड। लोकसभा चुनाव का प्रचार—प्रसार जोरों पर है। दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक भी अपने दल के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर अधिक से अधिक जन समर्थन प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। हर कोई अपने स्तर पर पार्टी की तारीफ कर उपलब्धियां गिनाकर सरकार बनने पर जनहित में कार्य करने का वादा भी कर रहा है। सियासी सरगर्मी इन दिनों भीषण गर्मी पर भारी पड़ रही है।

इसी कड़ी में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भिण्ड लोकसभा की भांडेर विधानसभा में आयोजित आमसभा में पहुंचे। सीएम आज भिण्ड लोकसभा अंतर्गत दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट से भारत मजबूत होगा। आपके एक वोट से देश में आतंकवाद का अंत हुआ, कश्मीर से धारा 370 हटी, देश कोविड के संकट से उबरा, 10 वर्षों के कालखंड में मोदी सरकार, जनता-जनार्दन की कसौटी पर पूर्णरूपेण खरी उतरी है। भांडेर का उत्साह संकेत है कि देशहित में जनता ने अपने वोट की ताकत से फिर एक बार मोदी सरकार चुनने का निर्णय कर लिया है।

ये भाजपा की सरकार है
लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन ना जाए। मेरी लाड़ली बहनों आपके खातों में पैसे में डल गए हैं साढ़े 12 सौ रुपए। ये भाजपा की सरकार है मोदी जी का समय है। कांग्रेस के लोग रोज दिन गिनते रहते हैं। इस महीने आ गए, अगले महीने नहीं आयेंगे। तुम रोते रहो हम अपनी बहनों को पैसे पहुंचाते रहेंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग है। इससे पहले जोर—शोर से प्रचार किया जा रहा है। ग्वालियर, गुना क्षेत्र में आज योगी आदित्यनाथ ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है।

शहर चुने