भोपाल। लाड़ली बहनों के बाद प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। शासन ने DA (महंगाई भत्ता) एरियर में भुगतान का आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में एरियर का भुगतान किया जाएगा। इन तीन महीने में कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़कर आएगी।
“मैं भी भारत सरकार का मंत्री रहा हूं…” कहते हुए अधिकारियों पर जमकर बरसे प्रह्लाद पटेल
सरकार ने 25 जुलाई को की थी घोषणा
25 जुलाई को मध्यप्रदेश सरकार (Mohan Yadav government) ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ी घोषणा की थी। सरकार की ओर से कहा गया था कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) के एरियर की पहली किस्त रक्षाबंधन से पहले जारी होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोष एवं लेखा विभाग को केवाईसी स्टडी करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि एरियर की राशि सैलरी से अलग बैंक खातों में डाली जाएगी।
तीन किस्तों में मिलेगा एरियर
मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्माचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया था। तब वित्त विभाग की ओर से कहा गया था कि महंगाई भत्ते का 8 महीने का बकाया तीन किस्तों में दिया जाएगा। अब जुलाई 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक एरियर जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में मिल रहा है। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद वह 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
वित्त विभाग ने इस साल 15 मार्च को महंगाई भत्ते 4 फीसदी HIKE का आदेश जारी किया था। जिसमें विभाग की ओर से कहा गया था कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। अब कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उस दौरान वित्त विभाग ने कहा था कि महंगाई भत्ते का जो 8 महीने का बकाया रह चुका है वो तीन किस्तों में दिया जाएगा।
सैलरी में होगी इतनी बढोतरी
4 फीसदी डीए बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कैडर के अनुसार 620 से लेकर 8 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में दो महीने का एरियर मिल रहा है। इसके मुताबिक जुलाई में दो महीने का एरियर दिए जाने पर कर्माचारियों के बैंक खातों में 1240 से लेकर 16 हजार रुपये तक की राशि आएगी। वहीं तीन महीने का एरियर मिलने पर यह राशि 1860 से 24 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी।
इंदौर में RSS पदाधिकारियों की बैठक का दूसरा दिन, संपर्क मजबूत करने पर दिया जा रहा जोर