भोपाल। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रही मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में देश के महानगरों में रोड शो और प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए 2.45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं। इससे 3 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। (CM Mohan Yadav)
MP के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, समय से पहले खाते में आएगी सैलरी
2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी सरकार
सरकार अब अपना पूरा फोकस अगले साल फरवरी में भोपाल में होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर है। दरअसल, राज्य की मोहन यादव सरकार ने वर्ष-2025 उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है। राजधानी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से इसका प्रारंभ होगा। राज्य का 1.25 लाख एकड़ में फैला विशाल औद्योगिक भूमि बैंक, 112 विकसित औद्योगिक क्षेत्र और 14 नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक क्षेत्रों के प्रस्ताव ने इन्वेस्टरों को आकर्षित किया है। (CM Mohan Yadav)
यहां के टेक्सटाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, आटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स जैसे मल्टी-सेक्टर इंडस्ट्रियल क्लस्टर ने इन्वेस्ट के लिए एमपी को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है।
पैदा होंगे 3 लाख रोजगार
बात करें अब तक हुए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए निवेश प्रस्ताव की तो उज्जैन में हुए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए जिससे 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में 13375 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, जिससे 13400 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ग्वालियर में 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, जिससे 35 हजार रोजगार सृजित होंगे। सागर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए इससे 27375 लोगों को रोजगार मिलेगा।
वहीं देश के महानगरों में हुए रोड शो की बात करें तो मुंबई में हुए रोड-शो एवं इंटरैक्टिव-सेशन में 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव जिसमें 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए। कोयंबटूर इंटरैक्टिव-सेशन में 3255 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, इससे 8900 रोजगार सृजित होंगे। बैंगलुरु रोड-शो एवं इंटरैक्टिव-सेशन में 3,175 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, इससे 6900 नौकरियां पैदा होंगी और कोलकाता में हुए रोड शो एवं इंटरैक्टिव सेशन में 19,270 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, इससे करीब साढ़े 9 हजार रोजगार पैदा होंगे। इस तरह कुल 2,45,256 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए जिससे करीब 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।