ग्वालियर। जम्मू—कश्मीर के बारामूला में चीनोर टेकपुर ग्राम के बीएसएफ बटालियन 185 में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह सोमवार को ऑन ड्यूटी शहीद हो गए। आज राजकीय सम्मान के साथ गृह ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के अंतिम संस्कार में जन सैलाब उमड़ पड़ा। उन्हें नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई दी।
शहीद पिता को जैसे ही 14 साल के बेटे मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं और हर तरफ अमर शहीद सुखदेव सिंह अमर रहें गूंजता रहा। शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा और नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बताया जा रहा है ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सोमवार को जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी पूरे परिवार सहित ग्वालियर अंचल शोक में डूब गया। उनकी पार्थिव देह आज डबरा के पास स्थित गृह ग्राम टेकपुर पहुंची जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेड सुरेंद्र सिंह, एसडीएम, एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।