डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में डायरिया और मलेरिया के मामलों (Chhattisgarh Health News) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
सीएम साय (Chhattisgarh Health News) ने कहा है वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोई भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर मुख्यालय से छोड़कर नहीं जाना चाहिए। एमरजेंसी की कंडीशन में अस्पतालों में पूरी तैयारी रखी जाए। गांव में स्वास्थ्य शिवर लगाकर जांच की जाए।
छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा थे डॉ. खूबचंद बघेल, साहित्यकार के रूप में अलग पहचान थी, बोले- सीएम साय
इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया है कि स्कूलों में प्रेयर के बाद सभी को डायरिया और मलेरिया के बारे में आवश्यक जानकारी दी जाए। बच्चों को ये बताया जाए कि मलेरिया कैसे होता है और इससे बचाव के क्या उपाय हैं।
जिन इलाकों में मलेरिया ज्यादा फैल रहा है वहां चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर!
क्लोरीनेशन हुआ शुरू
मौसमी बीमारियों के बढ़ने के चलते राज्य के कबीरधाम जिले के जलस्त्रोतों का क्लोरीनेशन किया जा रहा है। जिन जगह पर लोग पानी पीते हैं वहां साफ-सफाई की जा रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में कबीरधाम में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है।
बिलासपुर कलेक्टर ने किया दौरा
बिलासपुर जेले के मलेरिया प्रभावित गांवों में कलेक्टर अवनीश शरण ने दौरा किया। इस दौरान वो बाइक पर बैठकर बाइक में पीछे बैठे। इस दौरान गांव की कीचड़ और गड्ढे से भरी सड़कों को देखकर उन्होंने इन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए।