“MP में 100 करोड़ के निवेश पर मिलेगी 30 करोड़ की सब्सिडी” : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

सीहोर | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उद्योगपति या कंपनी राज्य में 100 करोड़ रुपये का निवेश करती है, तो उसे सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह कदम राज्य में उद्योग और कृषि-आधारित निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

Invest MP Summit Bengaluru Companies offer of Rs 3200 crore investment CM  Mohan Yadav | MP को मिला 3200 करोड़ निवेश का ऑफर, सीएम मोहन बोले, 'हमारा  भविष्य उज्ज्वल है'

सीहोर में होगी 1 लाख मैट्रिक टन सब्जियों की खरीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि सीहोर जिले में जल्द ही एक लाख मैट्रिक टन सब्जियों की खरीद की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इससे जिले के करीब दो लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह योजना राज्य सरकार की कृषक हितैषी नीतियों के तहत शुरू की जा रही है, जिससे किसानों को फसल का सही मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।

 

सिंचाई में क्रांति: तीन बड़ी परियोजनाओं का लाभ

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सीहोर जिले को अब पार्वती परियोजना, काली सिंध परियोजना और चंबल सिंचाई परियोजना का भी लाभ मिलने वाला है। इन परियोजनाओं के जरिए जिले में सिंचाई क्षमता में भारी इजाफा होगा और किसान साल भर फसल ले सकेंगे।

 

निवेश और रोजगार की राह होगी आसान

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल निवेश को आकर्षित करना नहीं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना भी है। सब्सिडी योजना के जरिए नए उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को भी रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे।

शहर चुने