दतिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत शनिवार को दतिया के प्रसिद्ध शक्ति पीठ ‘पीतांबरा पीठ’ पर पहुंची। यहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन किए और पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस दौरान पीठ के पुजारियों ने मंत्र उच्चारण के साथ देवी की विशेष पूजा कराई। (Kangana Ranaut Visits Datia)
आधा घंटे तक की पूजा-अर्चना
पीतांबरा देवी मंदिर पर दर्शन व पूजा अर्चना की कंगना राणावत ने पीतांबरा मंदिर में ही प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर प्रार्थना की। वह अल्प्रवास पर दतिया पहुंची थी। उनका अचानक दतिया आने का कार्यक्रम बना था। उन्होंने मंदिर में करीब आधा घंटे तक पूजा-अर्चना की। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद झांसी से सड़क मार्ग के जरिए सुबह करीब 10 बजे दतिया पहुंची थीं। वो सीधे पीतांबरा पीठ पहुंची,जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह दिल्ली निकल गईं। (Kangana Ranaut Visits Datia)
जब चार्ली चैपलिन ने संभाली इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था, शानदार अंदाज में लोगों को बताए यातायात के नियम, देखें मजेदार Video
पुलिस ने की विशेष व्यवस्था
बता दें कि शनिवार के दिन पीतांबरा पीठ पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है ऐसे में कंगना राणावत के अचानक पहुंचने पर पुलिस प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। बता दें कि, कंगना रनौत को 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की है।
बता दें कि कंगना अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। देश में साल 1975 में घोषित आपातकाल पर इस फिल्म को बनाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। वहीं अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाई है। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के साथ ही कंगना ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होने वाला है।