भारत में मिले चीन में फैल रहे खतरनाक HMPV वायरस के तीन केस, कोरोना जैसे हैं लक्षण, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

HMPV Virus

भोपाल। चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना जैसे वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का भारत में प्रवेश हो गया है। देश में इसके तीन केस सामने आए हैं। सोमवार (06 जनवरी) सुबह कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यह वायरस मिला था। इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी इसका मामला सामने आया है। जो बच्चा इस वायरस से पीड़ित मिला है वो राजस्थान का है, इलाज के लिए उसे अहमदाबाद लाया गया है। (HMPV Virus)

बात करें इन तीनों मामलों की तो अहमदाबाद में मिले बच्चे को तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उस बच्चे को सर्दी और तेज बुखार था। शुरुआत में 5 दिन तक उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। इसके बाद हुई जांचों में वायरस के संक्रमण का पता चला। (HMPV Virus)

वहीं, कर्नाटक के दो मामलों के बारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चे नियमित जांच के लिए हॉस्पिटल गए थे, जहां टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Chhattisgarh News : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद

कोरोना जैसे लक्षण

कोरोना की तरह ही इस HMPV वायरस की जन्मस्थली चीन है। यहां बीते कई दिनों से यह वायरस तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें दो साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

क्या है HMPV वायरस?

HMPV एक RNA वायरस है, जिससे सर्दी जैसे लक्षण पैदा होते हैं। इससे खांसी या गले में खराश या घरघराहट हो सकती है। नाक बहना भी इसका एक बड़ा लक्षण हो सकता है। इस वायरस का जोखिम ठंड के मौसम में ज्यादा होता है। यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित होने के 3 से 5 दिनों में इस वायरस के लक्षण दिखने लगते हैं।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने इसकी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इस वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढकें। अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें या फिर अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से धोएं। भीड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। बुखार,खांसी और छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें। खूब पानी पिएं और पौष्टिक भोजन ग्रहण करें।

इसके साथ ही सरकार की ओर से संक्रमण से बचने के लिए क्या न करने के बारे में भी बताया गया है। जिसके मुताबिक, टिशू पेपर और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करें। बीमार लोगों के साथ संपर्क में न रहें और उनके सामान यानि तौलिये, कपड़े का इस्तेमाल न करें। बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छुएं। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। डॉक्टरों से परामर्श किए बिना खुद से दवा न लें।

शहर चुने