रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सोमवार को जवानों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। गाड़ी में 15 जवान सवार होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें से 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। (CM Vishnudev Sai)
बस्तर IG पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। जल्द ही पूरी जानकारी जारी की जाएगी।” (CM Vishnudev Sai)
Chhattisgarh News : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद
जवानी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
बीजापुर हमले पर दुख जताते हुए सीएम साय ने नक्सलियों को इस कायराना हमले का जबाव देने की बात कही। उन्होंने कहा, बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
सीएम ने आगे कहा, ‘बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।’
नक्सलियों की कायराना हरकत
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है। यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा।”