ग्वालियर। पूर्व सांसद व दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को जीभ काटने की धमकी मिली है। कांग्रेस नेता जितेंद्र भदौरिया का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘रमेश बिधूड़ी अपनी औकात में रहो, अपने बाप की औलाद हो तो ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा।’ (congress leader threat)
Ujjain News : सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले – ‘पशुपालकों को प्रति लीटर दूध खरीद पर बोनस देगी सरकार’
ग्वालियर के रहने वाले भदौरिया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पोस्ट रमेश बिधूड़ी के उस कथित बयान के विरोध में है जो उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर किया था। बिधूड़ी को धमकी देते हुए जितेंद्र भदौरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रमेश बिधूड़ी सांसद जी अपनी औकात में रहो अपने बाप की औलाद हो ग्वालियर आ जाओजीव काट डालूंगा तलवार से, ईवीएम से सांसद बन गए।” (congress leader threat)
बता दें कि दिल्ली के कालकाजी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’ हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगी ली थी।