रायपुर। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी। इसके साथ ही उनके नाम पत्रकार भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। बलरामपुर दौरे से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए इसका एलान किया। (CM Vishnudev Sai)
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025
तातापानी संक्रांति परब का किया शुभारंभ
सीएम विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ किया। बलरामपुर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक हमने आरक्षण लाया है। कांग्रेस नहीं चाहती कि ओबीसी को आरक्षण मिले। यदि विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता। (CM Vishnudev Sai)
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025
आवास प्लस योजना को लेकर सीएम साय का बड़ा ऐलान, अब 15 हजार मासिक वेतन वालों को भी मिलेगा लाभ
आरक्षण विरोधी है कांग्रेस
सीएम साय ने कहा कि, प्रदेश में कुल 33 जिले हैं, जिनमें से 16 अधिसूचित इलाके में आते हैं। इन क्षेत्रों के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। वहीं 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सीएम साय ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि, क्या ये नेता संविधान को मानते हैं, क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है? संविधान के अनुसार ही आरक्षण की प्रक्रिया हुई है। सभी पदों में पर्याप्त आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मिला है। कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के विरोध का रहा है।