मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना बुधवार देर रात 2.30 बजे की है, जब हमलावर ने मुंबई में खार स्थित उनके घर पर धारदार हथियार से हमला किया। जानकारी के मुताबिक एक्टर के गले, पीठ, हाथ और सिर पर चाकू लगा है। (Saif Ali Khan)
सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है। उनकी सर्जरी की गई है जो कि करीब ढाई घंटे चली। वहीं एक्टर की टीम ने भी बयान जारी कर एक्टर की सर्जरी होने की जानकारी दी। (Saif Ali Khan)
चोरी करने घुसा था हमलावर
इस घटना को लेकर सैफ अली की टीम की ओर से बयान जारी किया गया। जिसमें बताया कि एक्टर के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक नौकरानी अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। टीम की ओर से जारी ताजा बयान में बताया कि सैफ की सर्जरी हो गई है और वो खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान रिकवरी कर रहे हैं और डॉक्टर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी फैमिली मेंबर सेफ हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Maha Kumbh 2025 : मॉडल हर्षा रिछारिया को शाही रथ पर बिठाए जाने पर भड़का विवाद, शंकराचार्य समेत अन्य साध-संतों ने उठाए सवाल
क्या बोली पुलिस?
वहीं इस मामले पर डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ अली खान खार स्थित फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं। बुधवार देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और मेड (नौकरानी) से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घटना सैफ के बच्चे तैमूर और जहांगीर के कमरे की है। इस कमरे में उनकी मेड लीमा भी थी, जिसके साथ बहस करने के बाद अज्ञात शख्स ने उसे पकड़ लिया। मेड की चीख सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे।
सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरु कर दिया। इस हमले में मेड लीमा भी घायल हुईं। सैफ के साथ ही वह भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।