सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धारपाठा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां राहगीर को टक्कर मारकर एंबुलेंस खंबे से टकराई और खेत में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, शवों को पीएम के लिए भिजवाया। (Seoni Road Accident)
आंध्रप्रदेश से यूपी जा रही थी एंबुलेंस
दरअसल, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एबंलेंस में सवार होकर कुछ लोग परिवार के घायल सदस्य का उपचार कराने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान सिवनी के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-34 पर तेज स्पीड में चल रही एंबुलेंस ने पैदल जा रहे व्यक्ति से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकराकर खेत में घुस गई। (Seoni Road Accident)
इस हादसे में एंबुलेंस में सवार एक महिला और बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया है। इनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार मूल रूप से बिहार का बताया जा रहा है।
Khargone Road Accident : तेज रफ्तार ने छीन लीं चार जिंदगियां, अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस
ये हो सकती है वजह
हादसे की वजह को लेकर माना जा रहा है कि सुबह ड्राइवर की झपकी लगने या धुंध की वजह से नेशनल हाइवे पर यह सड़क हादसा हुआ है। धूमा थाना पुलिस मामले की जांच में लगी जुटी हुई है।
लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि धूमा के पास धारपाठा गांव NH-44 पर आंध्र प्रदेश कुरनूल से गोरखपुर जा रही एबुंलेंस ने एक राहगीर को टक्कर मारी और अनियंत्रित होने पर बिजली के खंभे से टकराने के बाद खेत में पलट गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। इनमें से 2 महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 1 बच्चा 1 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं।