Mohan Cabinet Decision: उज्जैन सिंहस्थ बाईपास होगा फोरलेन, बाबई में बनेगा औद्योगिक पार्क..मोहन सरकार ने लिए कई अहम फैसले

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय में हुई इस बैठक में सीएम के जर्मनी और यूके के दौरे 25 करोड़ के निवेश के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ को लेकर चर्चा की गई। (Mohan Cabinet Decision)

मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा। 25 करोड़ के निवेश वाले थर्मल पावर प्लांट से हजारों लोग रोजगार मिलेगा। केंद्र ने मंजूरी मिली है। वहीं, शराब नीति को लेकर कमेटी काम करेगी। उज्जैन सिंहस्थ बाईपास को फोरलेन किया जा रहा है। फोरलेन से पीथमपुर का औद्योगिक विकास भी होगा। नवीनीकरण ऊर्जा में लगने वाले उपकरण के पार्क के लिए मप्र का चयन हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ की राशि देगी। इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में मेगा औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। (Mohan Cabinet Decision)

वाह मास्साब…! छुट्टी के लिए स्टूडेंट को ही मार डाला, पिता बोले – मेरा बेटा जिंदा है, कलेक्टर ने लिया..

मीटिंग के अहम निर्णय

  • 25 करोड़ के निवेश वाले थर्मल पावर प्लांट से हजारों लोग रोजगार मिलेगा, केंद्र सरकार की ओर से इसकी मंजूरी मिली।
  • शराब नीति को लेकर कमेटी करेगी काम।
  • उज्जैन सिंहस्थ बाईपास फोरलेन होगा। इससे पीतमपुर का औद्योगिक विकास भी होगा।
  • नवीनीकरण ऊर्जा में लगने वाले उपकरण के पार्क के लिए मप्र का चयन हुआ। इसके लिए केंद्र की ओर से 300 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
  • नर्मदा पुरम के बाबई में मेगा औद्योगिक पार्क बनेगा, जिससे हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार।
  • मध्य प्रदेश में बाबा साहब के पंच तीर्थ का निर्माण किया जाएगा।
  • सोयाबीन और धान के उपार्जन को लेकर मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में प्रभार के जिलों में निगरानी रखेंगे। 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी की प्रक्रिया चलेगी। 2 लाख 4000 मेट्रिक टन 77000 किसानों से खरीदी की जा चुकी है। दिसंबर में धान का उपार्जन किया जाएगा। 1 लाख से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
  • सभी मंत्रियों को कहा गया कि वहां पर दौरा करें और निरीक्षण करके रिपोर्ट दें।
  • प्रदेश में गीता जयंती 8 से 11 तारीख तक उज्जैन में मनाई जाएगी। 11 तारीख को भोपाल समेत राज्य के सभी जिलों में गीता जयंती बनाने का फैसला भी लिया गया।
  • 15 से 19 दिसंबर के बीच में ग्वालियर में तानसेन समारोह मनाया जाएगा।
  • किसान, महिला युवा और गरीब कल्याण इन सभी जातियों के लिए जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा। 11 से 26 दिसंबर के बीच में मनाया जाएगा यह पर्व। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री।
  • रातापानी को टाइगर रिजर्व बनाने की अनुमति मिली। एक माह में कार्य योजना तैयार की जाएगी।

शहर चुने