Khargone News : दुल्हन की अनोखी एंट्री, डोली नहीं इस खास चीज पर बैठकर पहुंची मंडप, देखें VIDEO

खरगोन। शादियों का सीजन चल रहा है, इस दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। ऐसी ही एक घटना एमपी के खरगोन (Khargone News) में एक शादी में हुई है। दरअसल, यहां पर दुल्हन डोली की जगह सजी धजी बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक आई। इस नजारे को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। दुल्हन ने इस एंट्री की वजह भी बताई है, आइए जानते हैं….

Mohan Cabinet Decision: उज्जैन सिंहस्थ बाईपास होगा फोरलेन, बाबई में बनेगा औद्योगिक पार्क..मोहन सरकार ने लिए कई अहम फैसले

दुल्हन ने की ग्रैंड एंट्री

खरगोन जिले (Khargone News) के बड़गांव में छगनलाल पटेल बड़गांव की बेटी जागृति की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम से आज तीन दिसंबर को हुई। शादी में जागृति डोली की जगह बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंचीं। उनकी इस ग्रैंड एंट्री को लोग देखते ही रह गए।

सनातन परंपरा को जिंदा रखने का प्रयास

दुल्हन ने ऐसा करने की वजह पूछने पर बताया कि इसके जरिए हमने सनातन परंपरा को जिंदा रखने का प्रयास किया है। नए परिवेश में भी पुरानी परंपराओं और संस्कारों को हमने निभाया। ऐसा करने से शादी में इंजॉय तो बढ़ ही जाता है, साथ ही साथ आत्मीयता भी जुड़ जाती है।

देखें वीडियो…

शादी का कार्ड भी हुआ था वायरल

इससे कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के भिंड जिले से शादी का एक कार्ड भी वायरल हुआ था। जिसमें दूल्हे के पिता ने शादी के कार्ड में लोगों से हथियार न लाने की अपील की थी। दरअसल, चंबल इलाके में शादियों में हथियार लाना शौक माना जाता है। लेकिन, भिंड जिले में इस कुरीति को मिटाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया।

रघुनाथ मंदिर खनेता धाम के महंत के भाई ने अपने बेटे की शादी के कार्डों पर मेहमानों के लिए एक खास संदेश लिखवाया। उन्होंने लिखा, ‘करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं, लड़ाई झगड़ा नहीं कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आए।’ शादी का यह निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

 

शहर चुने