बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे वरुण धवन, अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की स्टार कास्ट के साथ भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। जाने-माने फिल्म एक्टर वरुण धवन मंगलवार की सुबह उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ अपनी अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ की एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी, डायरेक्टर एटली और फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद थी। सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन कर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Varun Dhawan)

इस वीडियो में वरुण धवन फिल्म की टीम के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई। सभी ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया। इस दौरानटीम हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आई। (Varun Dhawan)

नंदी हॉल में किया ध्यान

अभिनेता वरुण धवन समेत फिल्म के सभी स्टार्स ने मंदिर के नंदी हॉल में करीब 2 घंटे तक रहे, इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल का ध्यान किया। आरती के बाद सभी ने जल चढ़ाकर पूरे विधि-विधान से महाकाल की पूजा अर्चना की। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान वरुण ने बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि यहां आकर भस्म आरती देखने और पूजा करने का बहुत अच्छा अनुभव हुआ। हमने अपनी फिल्म की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की।

 

आखिरकार गिरफ्तार हुआ पुष्पा! संध्या थिएटर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, अल्लू अर्जुन को…

क्रिसमस पर रिलीज हो रही फिल्म

कलीज के डायरेक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव ने अहम किरदार निभाए हैं। मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता हैं।

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका के साथ सोमवार देर शाम इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान वो फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर के एक निजी सिनेमा हाल में पहुंचे। इस दौरान तीनों ही कलाकार फैंस से मिले और उनसे फिल्म देखने की अपील की।

शहर चुने