दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में बीजेपी नेता जितेंद्र मेवाफरोश(42) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह बाहर निकले और घायल जितेंद्र को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Datia News)
कर्ज के तले दबे थे जितेंद्र
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र पर साढ़े 6 लाख रुपए का कर्ज था। उनकी बेटी सोनम ने बताया कि पिता पर कर्ज को लेकर भाजपा पार्षद रिंकू दुबे उन पर दबाव बनाता था। उन्हें आए दिन धमकी देता था। इसी से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाया। सोनम ने कहा, ‘पापा सुबह नहाने के बाद घर के बाहर पूजा करने के लिए निकले थे। इसी दौरान फायरिंग की आवाज आई, बाहर जाकर देखा तो पापा के सिर में गोली लगी थी।'(Datia News)
सोनम ने बताया कि उनके पिता जितेंद्र को रिंकू दुबे और अंकित श्रीवास्तव को साढ़े छह लाख रुपये देने थे। दोनों आए दिन पापा को फोन पर धमकी देते थे। कहते थे कि मकान बेचो या जमीन लेकिन पैसा चुकाओ। इसी से परेशान होकर पापा ने ये इतना बड़ा कदम उठाया है।
Sagar News : धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल, थाने का घेराव कर सड़क पर लगाया जाम
लगातार हो रहे थे टॉर्चर
वहीं जिंतेंद्र के भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके भाई को अंकित श्रीवास्तव और पार्षद रिंकू दुबे रुपये देने के लिए लंबे समय से लगातार टॉर्चर कर रहे थे। वो जितेंद्र से जमीन और घर उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने बताया कि सहारा के पैसों को लेकर उनके बीच लेनदेन हुआ था। वह भाई को लागातार परेशान करते थे।
वीरेंद्र ने बताया कि उनके भाई जितेंद्र पहले सहारा कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करते थे। कुछ समय बाद कंपनी दिवालिया हो गई। जिसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर लोगों को उनके पैसे चुकाए थे। इसमें कुछ पैसे भाजपा पार्षद रिंकू दुबे और उसके साथी अंकित के थे। जितेन्द्र के पिता रामसेवक खटीक ने कहा,’कभी नहीं सोचा था कि बेटा ऐसा कदम उठा लेगा। शायद इसी दिन के लिए उसने रिवॉल्वर खरीदी थी। कर्ज से परेशान था। मैंने कई बार बोला कि कोई बात नहीं हम सब मिलकर कुछ न कुछ काम कर कर्ज को चुका देंगे।’ बता दें कि वर्तमान में जितेंद्र दतिया के बीजेपी नगर महामंत्री और खटीक समाज के जिलाध्यक्ष के पद पर थे।