‘धर्म की राह पर पूर्व मिस वर्ल्ड ..’, ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ बनी साध्वी, शंकराचार्य से ली दीक्षा

जबलपुर। फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसकी वजह उनका ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ साध्वी बनना है। उन्होंने मंगलवार को एमपी के जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से गुरु दक्षिणा ली और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इशिका तनेजा की मानें तो उन्होंने नेम और फेम तो कमा लिया लेकिन इसमें आत्म शांति और मन की संतुष्टि नहीं मिली। इसी के चलते उन्होंने साध्वी बन मानव सेवा करने का फैसला लिया। (Ishika Taneja)

धर्म से जुड़े युवा पीढ़ी

वहीं शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज के पढ़े-लिखे युवाओं को धर्म से जुड़ना चाहिए और अपनी जीवन की दिशा को आध्यात्मिक बनाना चाहिए।’उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्तियों में विश्वास रखती थीं। चाहे वो मेडिटेशन करना हो या इस्कॉन और श्री श्री रविशंकर जी के साथ जुड़कर काम करना हो, मैं पहले से ही इन चीजों से जुड़ी हुई थी। (Ishika Taneja)

लेकिन मुझे लगा कि अब ये सब चीजें छोड़कर पूरी तरह से धर्म के साथ जुड़ जाऊं। यदि मैं इस समय धर्म से नहीं जुड़ी तो बहुत देर हो जाएगी।

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पहुंची दतिया, मां बगलामुखी देवी और वनखंडेश्वर महादेव के किए दर्शन

राष्ट्रपति से हो चुकी हैं सम्मानित

इशिका तनेजा, साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म (इंडिया) और मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उनको 100 वुमन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा वह इंदू सरकार, हद और दिल मंगदी जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।

शहर चुने