MP-CG Weather Alert : कड़ाके की ठंड से कांपा मध्यप्रदेश, पचमढ़ी में 0.2 डिग्री पहुंचा पारा, छत्तीसगढ़ के मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें

भोपाल। पश्चिमी विक्षोम का असर खत्म होने पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की टंड पड़ रही है। बात करें मध्यप्रदेश की तो नए साल में कड़ाके की ठंड के दूसरे दौर से पूरा राज्य कांप रहा है। इस साल जनवरी में पहली बार इतनी सर्दी पड़ रही है। बुधवार को प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, वहीं राजधानी भोपाल में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है। मंगलवार-बुधवार की रात यहां तापमान 3.5 डिग्री रहा। (MP-CG Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी रहेगा। विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी राज्यो में बर्फ पिघल रही है। जिससे मैदानी भागों में बर्फीली हवा की रफ्तार भी तेज हो गई है। इसी वजह से तेज ठंड पड़ रही है। (MP-CG Weather )

Big News : जल्द होगा साय कैबिनेट का विस्तार, हरियाणा फॉर्मूला के तहत 2 से 3 मंत्री ले सकते हैं शपथ

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में भी प्रदेश का मौसम ठंडा ही बना रहेगा। 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है। जनवरी के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड पड़ी थी। अब इसका दूसरा दौर शुरू हुआ है। विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को गुना, अशोकनगर और श्योपुर में बूंदाबांदी और 11 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है।

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में जमी बर्फ!

मध्यप्रदेश की तरह ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग में शीतलहर जारी है। मैनपाट में रात का पारा 1.2 डिग्री चला गया है जिससे यहां ओस की बूंदें जमने लगी है। पेंड्रा में घना कोहरा छाया है। मैदानी इलाकों में दुर्ग संभाग सबसे ठंडा है।

आईएमडी के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक रात के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। अंबिकापुर में 24 घंटे में ही न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री तक ‎गिरा है।

शहर चुने