Bhopal News : स्पा सेंटर मामले में पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, एक और कॉन्सटेबल पर गिरी गाज, सांठगांठ के आरोप में कमिश्नर ने लिया एक्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्पा सेंटर मामले में पुलिस एक के बाद एक बड़े एक्शन ले रही है। मामले में एक और आरक्षक पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर ने उसे सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक पर बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा को संरक्षण देने का आरोप है। मामले में अब तक 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है। (Bhopal SPA Center Case)

10 स्पा सेंटरों पर की थी कार्रवाई

बता दें कि बीते शनिवार भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के कुछ स्पा सेंटरों पर एक के बाद एक कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर छापा मारा था। इनमें से 4 पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था। (Bhopal SPA Center Case)

क्राइम ब्रांच टीम ने शहर के ग्रीन वैली, नक्षत्र, मिकाशो और वेलनेस स्पा सेंटर पर एक्शन लिया था। जिसमें कमला नगर थाना इलाके के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक, बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक, एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, नक्षत्र सपा से आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो युवक-युवतियों को भी पुलिस ने कस्टडी में लिया था।

राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेराह युवक की चाकू गोदकर की हत्या, सामने आई वजह

छोटे शहरों से आईं पकड़ी गई युवतियां

पुलिस के इस एक्शन से राजधानी समेत प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था। पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए। बताया गया कि स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले है। यहां पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी। इसके बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की फेसिलिटी दी गई थी। पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियां अधिकतर सीहोर, रायसेन, बैतूल समेत छोटे शहरों की बताई जा रही है।

इस मामले के सामने आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने सेंटर के वेरिफिकेशन का नया ऑर्डर जारी किया है। अब स्पा सेंटर के मालिक को वहां करने वालों की जानकारी थाने में देनी होगी।

शहर चुने