सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद में एक पत्रकार के परिवार पर घारदार हथियार से हमला किया गया। इस खूनी संघर्ष में पत्रकार की मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हादसा स्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। घटना प्रतापपुर थाना के अंतर्गत आने वाली खड़गवा चौकी के जगन्नाथपुरा इलाके की है। (Surajpur Triple Murder)
लंबे समय से चल रहा था जमीनी विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, जन्नाथपुरा के डूबकापारा में पत्रकार के परिवार का उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था। इस जमान पर शुक्रवार की दोपहर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो, उनकी मां बसंती और पिता माघे टोप्पो खेती करने पहुंचे। इश दौरान वहां उनके रिश्तेदार परिवार के कुछ लोग भी आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद होने लगा, जो कि कुछ समय बाद खूनी संघर्ष में बदल गया। (Surajpur Triple Murder)
Mungeli Plant Accident : 12 सेकंड में धरासाई हुआ 80 टन वजनी साइलो.. सामने आया मुंगेली हादसे का लाइव वीडियो
कुल्हाड़ी से किया हमला
दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया, जिसमें सभी के सिर पर गंभीर चोटें आईं। पत्रकार की मां बसंती टोप्पो और भाई नरेश टोप्पो की ज्यादा खून बहने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय जान चली गई।
जांच में जुटी पुलिस
हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इसके बारे में बताया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी।