भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने दूसरे दिन 18 और जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया है। सोमवार रात जारी अध्यक्षों की दूसरी सूची में रविन्द्र यती को भोपाल शहर,तीरथ सिंह मीणा को भोपाल ग्रामीण और राजेश धाकड़ को उज्जैन ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे पहले रविवार को पार्टी ने दो जिले उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी। संजय अग्रवाल को उज्जैन नगर और महाराज सिंह दांगी को विदिशा जिले की कमान दी गई है। इस तरह बीजेपी ने 62 में से 20 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। (BJP District President)
तस्वीर को लेकर गरमाई MP की सियासत, वीडी शर्मा ने PCC चीफ पर साधा निशाना, बोले – ‘क्या आंबडेकर और गांधी से बड़े हो गए राहुल?’
किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी?
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में जिन 18 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया है वो हैं –
- भोपाल नगर – रविंद्र यती
- भोपाल ग्रामीण – तीरथ सिंह मीणा
- नीमच – वंदना खंडेलवाल
- देवास – राय सिंह सेंधव
- अशोक – आलोक तिवारी
- खंडवा – राजपाल सिंह तोमर
- श्योपुर – शशांक भूषण
- मैहर – कमलेश सुहाने
- बुरहानपुर – मनोज माने
- शिवपुरी – जसमंत जाटव
- पन्ना – बृजेंद्र मिश्रा
- रतलाम – प्रदीप उपाध्याय
- उज्जैन ग्रामीण – राजेश धाकड़
- छतरपुर – चंद्रभान सिंह पवैया
- जबलपुर ग्रामीण – राजकुमार पटेल
- मऊगंज – डॉ. राजेंद्र मिश्रा
- हरदा – राजेश वर्मा
- गुना – धर्मेंद्र शिकरवार
इन 18 जिलों में से 9 जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। इनमें रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है। (BJP District President)
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी निर्वाचित जिला अध्यक्षों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी अपनी कर्मठता और समर्पण से संगठन के विस्तार एवं लोकसेवा के सभी संकल्प सिद्ध करेंगे और कार्यकर्ताओं को गढ़ने में भी अहम भूमिका निभाएंगे, यही शुभकामनाएं हैं।’