सैफ अली खान हमला मामला : ‘छोड़ रहे हैं, जहां जाना हो चला जाए..’, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़ाए संदिग्ध को लेकर बोली पुलिस

रायपुर। अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस बीच, सवाल उठ रहा है कि संदेह के आधार छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शनिवार की शाम जिस युवक को हिरासत में लिया था, अब उसका क्या होगा? (Saif Ali Khan assault case)

मुंबई पुलिस संदिग्ध को हिरासत करने के लिए शनिवार की रात यहां पहुंच गई थी। जब पुलिस युवक को लेकर मुंबई ले जाने के लिए निकल रही थी, तब मीडिया ने उनसे और आरोपी से सवाल किए। मीडिया ने संदिग्ध से जब उसे गिरफ्तार करने की वजह पूछी, तो उसने कहा कि यह बात इनसे (पुलिस वालों) पूछी जाना चाहिए। इसके बाद मीडिया ने पुलिस से पूछा गया कि युवक को कहां ले जा रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है, इसलिए उसे छोड़ रहे हैं। (Saif Ali Khan assault case)

किरणदेव ही संभालेंगे बीजेपी की कमान, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने किया ऐलान, इन वजहों से पार्टी ने दोबारा जताया भरोसा

इसके बाद उनसे पूछा कि कहां छोड़ रहे हैं? जिस पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवक जहां जाना चाहता है, उसे वहां छोड़ दिया जाएगा। उनका कहना है कि उन्होंने कभी युवक को आरोपी नहीं बताया। उन्होंने मीडिया को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह मीडिया की गलती है कि उसे आरोपी बनाकर पेश किया। पुलिस के अनुसार, युवक को दुर्ग में इसलिए पकड़ा गया, क्योंकि उसका चेहरा हमलावर के चेहरे से मिलता जुलता है।

उधर, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में आरोपी को शनिवार रात दो बजे ठाणे के एक लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया है। DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास जो चीजें मिली हैं, उनके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।

 

शहर चुने