इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को एमपी आने वाले हैं, वो महू में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ में शामिल होंगे। राहुल के इस दौरे से पहले सूबे की सियासत गरमा गई है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी को संविधान की मूल भावना पर बहस करने की चुनौती दी है। (Indore Mayor Pushyamitra Bhargav)
‘समाज को तोड़ने का काम कर रहे’
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, राहुल गांधी संविधान की मूल भावना समझे होते, तो वह इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते। वह संविधान के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कोई भी अभियान लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन संविधान की रक्षा और मजबूत करने का काम जब-जब बीजेपी की सरकार रही, तब तब सबसे ज्यादा हुआ है। फिर वह अटल बिहारी सरकार रही हो या फिर मोदी सरकार हो। राहुल गांधी को संविधान और उसकी रक्षा पर बात करने का अधिकार तब है। जब वह उसके मूल भाव को समझते। (Indore Mayor Pushyamitra Bhargav)
‘उनका इतिहास हमेशा संविधान का अपमान करने वाला रहा’, कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
‘चिंता है तो बहस कर लें’
इंदौर महापौर ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा का ढिंढोरा पीट रहे हैं और उसके जरिए समाज को तोड़ने का काम वह कर रहे हैं, जो कि देश के लिए बहुत खतरनाक है। अगर वाकई में वह संविधान की चिंता करते हैं तो मैं उनको संविधान पर बहस करने की चुनौती देता हूं। क्योंकि जब-जब कांग्रेस सरकार रही। तब-तब संविधान पतन में गया और उसके मूल भावों की रक्षा नहीं हुई। वहीं जब बीजेपी की सरकार रही तो संविधान कैसे मजबूत हुआ और कैसे उसकी रक्षा हुई इसकी तर्क संगत बात कर लें।
बता दें कि 27 जनवरी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इंदौर के महू आ रहे हैं। जहां वह ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली की शुरुआत करेंगे। इस रैली के जरिए कांग्रेस महिला, युवा, आदिवासी, किसान और उनसे जुड़े क्षेत्र की बड़ी समस्या या मुद्दे पर फोकस करेगी।