Chhattisgarh : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, नगरीय क्षेत्र में एक और ग्रामीण में तीन चरणों में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण जबकि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरण में किए जाएंगे। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे। चुनाव की घोषणा की साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। (Chhattisgarh local elections)

इस दिन होगी वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में एक ही चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं मतों की गणना 15 फरवरी को होगी। वहीं पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों 17, 20, 23 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं मतगणना 17, 20 और 23 फरवरी में होगी। मुख्यालय स्तर पर मत 18, 21 और 24 फरवरी कोगिने जाएंगे। (Chhattisgarh local elections)

Chhattisgarh News : EVM से होंगे नगरीय निकाय और बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव होंगे, अधिसूचना जारी, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

22 जनवरी से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया

नगरीय निकाय 22 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 31 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन। वहीं पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा। 6 फरवरी तक वापस लिए जाएंगे नामांकन।

नगरीय निकाय में EVM और पंचाचत चुनाव में बैलेट से होगी वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में EVM से जबकि बैलेट पेपर के माध्यम से पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। 192 नगरीय निकायों के लिए आरक्षण किया गया था. जिसमें 14 नगर निगमों के मेयर, 54 नगर पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई थी।

बता दें कि नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में इस बार कुल 44,74,269 मतदाता वोट देंगे, जिनमें से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। वहीं उप निर्वाचन में कुल 16,181 वोटर्स मतदान में भाग लेंगे। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 पोलिंग बूथ निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।

शहर चुने