“परीक्षा पर चर्चा 2025” कार्यक्रम पर बोले सीएम साय,अपने अनुभव किए सांझा

रायपुर | परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम किया गया , जिसमें छात्रों को पीएम मोदी ने हेल्थ, फिटनेस को लेकर टिप्स दी , साथ ही वहां मौजूद छात्रों को परेशानियों से लड़ने के गुर भी सिखाए, इस कार्यक्रम को रायपुर से सीएम विष्णुदेव ने भी स्कूली बच्चों के साथ देखा |

Read more: जहरीली शराब से एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 9

कार्यक्रम ” परीक्षा पर चर्चा 2025 ” के सम्पन्न होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बयान दिया कहा “भारत के पीएम मोदी ने देश के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। आठ बार से चर्चा करते आ रहे है, पाँच करोड़ बच्चों के साथ चर्चा की है। साल भर बच्चे पढ़ते हैं लेकिन परीक्षा के वक्त भय आता है सफल हो पायेंगे या नहीं। कई बार ऐसे प्रश्न आते हैं जिसे बनाने में कठिनाई होती है। सफलता नहीं मिलने पर बच्चे सुसाइड भी कर लेते हैं। पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते है,सलाह देते है बच्चों के गुण समझाते है। पीएम का ये प्रयास सराहनीय है। करोड़ों बच्चों की चिंता इससे कम होगी।”

“परीक्षा पर चर्चा” पर सीएम साय का अनुभव

“मैं साइंस का तेज़ स्टूडेंट था, लेकिन 10 साल के उम्र में पिताजी का साया उठ गया। मेरी चिंता थी परिवार को संभलना है। हम तेज़ थे टॉप आते थे हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी। शिक्षक दूसरे क्लास में ले जा कर कॉपी दिखाते थे।”

“परिवार को संभालना है”-सीएम साय

“नेता बनना नहीं है इसलिए खेती किसानी में ध्यान देना है परिवार को संभलना है।सोचा नहीं था कि विधायक सांसद प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बनना था पता होता तो और पढ़ लेते। सारे ज़िम्मेदारियों को निभाया,अब छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर मिला है।

निकाय चुनाव मतदान को लेकर सीएम साय ने कहा

“उपचुनाव में जो सफलता मिली वहीं नगरीय निकाय चुनाव में भी मिलने वाला है। सारे छत्तीसगढ़ में दौरे किए है, भव्य रोड शो हुआ है।
महिलाओं में महतारी वंदन का बहुत उत्साह है। किसानों का भी विश्वास बना है बीजेपी पर।”

Watch Now : GIS Summit में विदेशी निवेशकों को परोंसा जाएगा ये देसी खाना

शहर चुने