ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार पिछले साल की तुलना में रिकॉर्ड वाहनों की बिक्री हुई है। दो पहिया -चार पहिया वाहन सहित कमर्शियल वाहनों को मिलाकर कुल 25000 से अधिक वाहन 23 फरवरी तक बिके हैं। इसके अलावा लग्जरी व्हीकल जिनकी कीमत 50 लाख से लेकर 4 करोड़ तक है।जिनमें मर्सिडीज़ बेंज, रेंज रोवर,ऑडी, वोल्वो, बीएमडब्ल्यू आदि शामिल है। इनकी संख्या तकरीबन 110 है।
ग्वालियर व्यापार मेले का ऑटोमोबाइल सेक्टर ग्वालियर व्यापार मेले की जान कहा जाता है। ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आखिरी दिन 25 फरवरी यानी मंगलवार का दिन ग्वालियर व्यापार मेले का आखिरी दिन है। आखिरी दिन से पहले लगातार वाहनों की खरीदी का सिलसिला जारी है। मेले में करीबन 2300 करोड रुपए का व्यापार हुआ है इनमें आधा शेयर ऑटोमोबाइल सेक्टर का भी है। ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में गाड़ियों के शोरूमों पर वाहन खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है, दो पहिया चार पहिया और कमर्शियल व्हीकल खरीदने के लिए शोरूम पर लाइन लगी हुई है। ग्वालियर व्यापार मेले को ऑटोमोबाइल में टैक्स छूट थोड़ी विलंब से मिली अन्यथा ऑटोमोबाइल सेक्टर और बूम पकड़ता।wt