ग्वालियर। जिले में खनन माफिया से जुड़े एक ऐसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लगातार प्रशिक्षु लेडी आईपीएस अफसर की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर रहा था। आरोपी महिला आईपीएस अफसर की लोकेशन खनन माफिया तक पहुंचता था और पिछले करीब 1 महीने से महिला अफसर का कर से पीछा कर रहा था। जैसे ही लेडी अफसर को संदेह हुआ वैसे ही संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आरोपी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल बिजौली थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है। इस इलाके से अवैध रेत खनन होकर निकलता है। वे बीती रात रूटीन चैकिंग पर निकली थी। तभी थाने से बाहर निकलते ही उन्हें सफेद रंग की कार दिखी। यह कार बीते कई दिनों से उन्हें अपने आसपास दिख रही थी। उन्होंने एक आरक्षक को कार चालक को बुलाने भेजा तो वह आने की जगह आरक्षक से ही उलझ गया। तब तक और पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे और उसे दबोचकर थाने ले आये। पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आमिर खान है।
खनन माफिया ने उसे धंधे में बाधा बन रही प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर उसे मिनिट टू मिनिट ग्रुप में शेयर करने का काम सौंपा गया है। हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसा मिलता है। आरोपी जिस कार से पीछा करता था, वह एमपी 07 सीडी 0638 नम्बर की कार भी जब्त कर ली है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
कार्यवाही से हड़कंप
आपको बता दें कि प्रशिक्षु IPS अधिकारी अनु बेनीवाल की पोस्टिंग जब से बिजौली इलाके में हुई है, तब से उन्होंने लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है, यही वजह है कि खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और वह आईपीएस अधिकारी की लोकेशन पता करने की जुगत में लग गए थे ताकि अवैध उत्खनन पर छापे से पहले ही अधिकारी की लोकेशन पता चल जाए और वह पुलिसिया कार्रवाई से बच सके।