भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतिम दिन, 56 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही, दूसरे चरण में कुल 109 अभ्यर्थियों ने 157 नाम-निर्देशन पत्र भरे। नाम-निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशियों को यह जानकारी दी गई है कि वे 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। सभी चरणों में किए गए मतदान की गणना 4 जून को होगी।
इस बीच, टीकमगढ़ में 10 अभ्यर्थियों ने 13 नाम-निर्देशन पत्र भरे, दमोह में 18 अभ्यर्थियों ने 23 पत्र भरे, खजुराहो में 19 अभ्यर्थियों ने 23 पत्र भरे, सतना में 22 अभ्यर्थियों ने 39 पत्र भरे, रीवा में 19 अभ्यर्थियों ने 27 पत्र भरे, नर्मदापुरम में 12 अभ्यर्थियों ने 18 पत्र भरे, और बैतूल में 9 अभ्यर्थियों ने 14 पत्र भरे।
लोकसभा चुनाव के माध्यम से प्रदेश में नई राजनीतिक कसौटी की तस्वीर उभारने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, और अन्य छोटे राजनीतिक दलों की ताकतों का मुकाबला होगा।
चुनाव के महत्वपूर्ण अवसर पर राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियों को मजबूत करने का प्रयास किया है और प्रत्याशियों का चयन विशेष ध्यान में रखा गया है। इसके साथ ही, प्रदेश के नागरिकों को भी उनके मताधिकार का पूरा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।