ग्वालियर। बजरिया रेलवे स्टेशन का नजारा उस वक्त बदल गया जब कुली और होटल संचालक आपस में भिड़ गए। विवाद थोड़ी ही देर में बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है। जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे से झगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट में कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना का कारण होटल की छत पर रखा सामान और कचरा था। बातों ही बातों में विवाद से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने प्रशासन से शिकायत कर दी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया की है।