72 साल का बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार, फोटो, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ग्वालियर। हनीट्रैप घटनाएं कोई नई नहीं हैं एक बार फिर शहर में एक 72 साल का बुजुर्ग जमीदार हनीट्रैप का शिकार हो गया। लड़की ने फोन कर बुजुर्ग कोकमरे पर मिलने बुलाया और उसका हरकत करते हुए फ़ोटो वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त फोटो, वीडियो बनाए गए बुजुर्ग को दो महिलाओं और तीन पुरूषों ने पकड़ लिया और ब्लैकमेल करने लगे, जिसके बाद उसने घबराकर तत्काल आरोपियों को 9 हजार रुपए दे दिए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं मानें और 9 हजार रुपए के बाद 10 लाख रुपए की मांग करने लगे।

परेशान होकर की पुलिस से शिकायत
इससे परेशान होकर पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक महिला फरार है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दतिया, डबरा और भितरवार के निवासी हैं। कंपू थाना पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शहर चुने