दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक पुल के निर्माण के दौरान की गई ब्लास्टिंग की चपेट में आए दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भीषण था कि उसकी चपेट में आने वालों के शरीर के चीथड़े उड़कर कई टुकड़ों में बंट गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना में एक मजदूर घायल भी हुआ है। दतिया के बड़गोर में हुआ।
जानकारी के अनुसार गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसी के चलते चट्टानें तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की गई थी, जिसकी चपेट में कुछ पास ही मौजूद मजदूर आ गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।