पुणे/जबलपुर। पुणे में हुए पोर्शे हादसे के बाद से पुणे से लेकर मध्यप्रदेश तक आक्रोश है। इस एक्सीडेंट की चर्चा लगभग पूरे देश में है। मामले को लेकर हर दिन नया खुलासा सामने आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस हादसे ने तूल पकड़ रखा है और आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की जा रही है। इस मामले की सरगर्मी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सियासी गलियारों में भी अच्छी खासी हलचल इसे लेकर देखने मिल रही है। राहुल गांधी से लेकर कई बड़े नेताओं इसका जिक्र किया है। लेकिन अब इस पूरे हादसे के बाद पुणे सरकार एक्शन में आती दिखाई दे रही है।
दरअसल, पिछले दिनों पुणे में हुए सड़क हादसे ने मध्यप्रदेश के युवक—युवती की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। पुणे नगर निगम द्वारा कोरेगांव पार्क में मौजूद 2 और अवैध पबों पर कार्रवाई की है। इन्हें बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया है। हालांकि ये वो पब नहीं है जिसमें बैठकर नाबालिग लड़के ने शराब पी थी, लेकिन इस कार्रवाई ने दूसरे पब मालिकों को दहशत में जरूर डाल दिया है। इनके निर्माण में अवैध होने की बात सामने आ रही है।
न्याय दिलाकर रहेंगे
जिस रईसजादे नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से एमपी के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जान ले ली, उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। मामले में दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं दोनों के परिजन महाराष्ट्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपने बच्चों को न्याय दिलाने के लिए आगे तक जाएंगे।