ग्वालियर। जिले में सवारी वाहनों में यात्रियों के सोने के जेवर और नगदी चोरी करने वाली महिला बावरिया गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में शामिल 5 महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार हुए हैं। यहां राजस्थान से आकर ग्वालियर शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे अभी तक पुलिस के सामने गैंग ने तीन चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने चोरी किए गए 40 ग्राम के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस गैंग से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, ग्वालियर शहर में बीते दिनों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों से ई-रिक्शा, टेंपो और ऑटो में सवार होकर यात्रियों के बैग से सोने के जेवर और नगदी चुराने की पांच वारदातें अलग—अलग थाना क्षेत्रों में हुई थी। जिसमें तीन चोरी की वारदात पड़ाव थाना क्षेत्र में हुई थी। सवारी वाहनों में लगातार चोरी की हुई इस वारदात को करने वाले चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी। क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस की टीम ने एक महीने तक इस चोरो की तलाश की।
पूछताछ में खोले राज
इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि चोरी को अंजाम देने वाली राजस्थान के बावरिया लोग की गैंग है। तभी पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से बावरिया गैंग की पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर ले आई। पुलिस ने गैंग से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वहां राजस्थान से आकर ग्वालियर शहर में किराए से मकान लेते थे। फिर गैंग की महिलाएं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों से सवारी वाहन में यात्रा कर यात्रियों के बैग से सोने के जेवरात और नगदी चोरी कर अपनी दूसरी महिला साथी को देकर फरार हो जाती थी। जिससे अगर वहां पकड़ी जाए तो उनके पास चोरी किया गया सामान बरामद न हो।
रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस ने गैंग से चोरी किया गया लाखों रुपय के 40 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए हैं। गैंग में शामिल दोनों पुरुष महिलाओं को राजस्थान से लाने और छोड़ने का काम करते थे। गैंग ने अब तक शहर में की गई सवारी वाहन से तीन चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस को आशंका है कि इस गैंग में और भी कई महिलाएं शामिल हो सकती हैं। पुलिस गैंग को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। जिससे पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग से कई चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।