भोपाल। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर एक हादसा हो गया। जहां महाराणा प्रताप (Maharana pratap) के माल्यार्पण के दौरान क्रेन की बकेट टूटने से कांग्रेस पार्षद के घायल होने की खबर आई है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बकेट टूटने से गिरे कांग्रेस पार्षद
दरअसल,एमपी नगर चौराहे पर कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। जहां प्रतिमा (Maharana pratap) की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते नगर निगम ने हाइड्रोलिक क्रेन खड़ी की थी। जिस पर चढ़कर लोग माल्यार्पण कर रहे थे। जब पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत माल्यार्पण के लिए क्रेन पर चढ़े तो वह गिर गई। इसके चलते कांग्रेस पार्षद राजपूत भी ऊंचाई से नीचे आ गिरे और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया।
चूहों के आतंक से परेशान मरीज, अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
हादसे के बाद पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत को (Maharana pratap) इंद्रपुरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हादसे के बाद एमपी नगर चौराहे पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।