Shivraj Singh’s simple journey: बच्चों को दुलारा, अखबार पढ़ा, ऐसा है ‘मामा’ का भोपाल दौरा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र में मंत्री बन चुके हैं। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने नए तरीके से काम करना भले ही शुरू कर दिया हो, लेकिन शिवराज सिंह चौहान का अंदाज वही पुराना (Shivraj’s simple journey) ही है। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान को एक जमीनी नेता के रूप में जाना जाता है। रविवार को एक बार फिर इसकी झलक देखने को मिली।

आमजन के साथ शिवराज ने की यात्रा

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह नई दिल्ली से भोपाल के लिए यात्री ट्रेन (Shivraj’s simple journey) से रवाना हुए। यात्री ट्रेन में शिवराज सिंह ने आम लोगों के बीच सफर किया। इस दौरान मामा की जबरदस्त लोकप्रियता की झलक भी देखने को मिली। साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का जगह-जगह रोककर स्वागत भी किया गया। शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहे शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ ट्रेन में  यात्रियों से बात भी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ट्रेन में अखबार भी पढ़ते हुए भी नजर आए। मामा नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में बच्चों को दुलारा और उनके साथ सेल्फी भी ली।

शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम साय, पार्थिव शरीर को किया नमन

भोपाल के दौरे पर हैं शिवराज सिंह चौहान

बता दें कि विदिशा लोकसभा सीट से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनाया गया है।साथ ही वो ग्रामीण विकास मंत्रालय का भी प्रभार संभालेंगे। मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान भोपाल दौरे पर हैं। आज मध्य प्रदेश के सभी 6 मंत्री भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पहुंचेंगे। जहां सभी केंद्रीय मंत्री दोपहर के बाद रोड शो करेंगे।

शहर चुने