Son’s Murder: निर्दयी पिता ने की बीमार बेटे की गला घोंटकर हत्या, खुद थाने में पहुंचकर दी जानकारी

भोपाल। राजधानी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद पिता खुद थाने पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। पिता की इस निर्दयिता की चारों तरफ चर्चा हो रही है।(Son’s Murder)

हत्या कर खुद पहुंचा थाने

बता दें कि, शहर के चूना भट्टी स्थित राधा कृष्ण कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति ने पहले अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या की है। हालांकि बताया जा रहा है कि बेटे की हत्या करने के बाद वह सुसाइड करने के लिए घर से निकला था लेकिन उसका मन बदल गया और उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।(Son’s Murder)

मध्य प्रदेश में ज़मीन, पानी और बिजली की कोई कमी नहीं, बोले- डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

इलाज के बावजूद बेटे को नहीं मिल रहा था फायदा

जानकारी के मुताबिक उसका 8 साल का बेटा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है। जिसके इलाज में परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर दिए थे। इतने इलाज के बाद भी बेटे को कोई फायदा न मिलते देख तंग आकर उसने बेटे की हत्या कर दी। जिस समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय घर में पत्नी छत पर गई हुई थी।

शहर चुने