GAD Instructions: ‘अनुकंपा नियुक्ति को लेकर तत्परता से करें काम’, सभी विभाग प्रमुखों को जीएडी ने दिए निर्देश

रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नया पत्र जारी किया है। जीएडी सेक्रेट्री मुकेश बंसल ने सभी विभाग प्रमुखों और कलेक्टर को पत्र जारी कर कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति को लेकर तत्परता के साथ काम करें। उन्होंने लिखा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के समुचित परीक्षण और निराकरण करने की दृष्टि से अनुकंपा नियुक्ति निर्देश में हुए समस्त संशोधनों को शामिल करते हुए अद्यतन एकजाई संकलन 15 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। (GAD Instructions)

चीफ सेक्रेट्री ने प्रकरणोें के निपटारे का दिया था निर्देश

चीफ सेक्रेट्री ने प्रकरणों के तुरंत निपटारे के लिए 29 अप्रैल 2024 के जरिए समस्त विभागों को निर्देश जारी किया था कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का निपटारा करें। अब एक बार फिर से विभाग प्रमुखों और कलेक्टर को निर्देश जारी कर जीएडी ने कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति दिवंगत परिवार के सदस्यों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रावधानित किया गया है। तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 फीसदी पदों पर ही नियुक्ति का प्रावधान है। जबकि चतुर्थ श्रेणी में ऐसी कोई बंधनकारी सीमा नहीं है।(GAD Instructions)

विजयपुर, बुधनी और बीना उपचुनाव को लेकर सक्रिय हुई कांग्रेस, पीसीसी चीफ पटवारी रणनीति बनाने में जुटे

लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों की करें समीक्षा

पत्र में कहा गया है कि इसलिए लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा करें। समीक्षा के बाद लंबित प्रकरणों में दिवंगत परिवार के आवेदनकर्ता को अगर तृतीय श्रेणी के पद रिक्त है तो उनकी मांग अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति दें। अगर पद खाली नहीं है, तो चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रस्तावित करें और लिखित में उनको जानकारी दें।

शहर चुने