Chhindwara News: छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की तैयारी, प्रदेश सरकार ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा था। बता दें कि, दो साल पहले कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्णा जिला बनाया गया था।(Chhindwara News)

‘जिले की मांग को लेकर ही बीजेपी में हुई शामिल’

वहीं इसको लेकर अब बीना की विधायक निर्मला सप्रे का कहना है कि वो इसी शर्त पर कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं कि बीना को जिला बनाया जाएगा। दूसरी तरफ गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया का कहना है कि जिले की मांग तो 1992 से हो रही है पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, बागली को भी जिला बनाने की मांग 20 सालों से की जा रही है। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भी मालवा, विंध्य और बुंदेलखंड में कम से कम 12 जिले बनाने की मांग ने जोर पकड़ा था।(Chhindwara News)

‘अनुकंपा नियुक्ति को लेकर तत्परता से करें काम’, सभी विभाग प्रमुखों को जीएडी ने दिए निर्देश

शिवराज सरकार में हुआ था 5 जिले बनाने का ऐलान

बता दें कि, तत्कालीन शिवराज सरकार ने 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया था। इनमें से तीन जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा ही अस्तित्व में आ सके। जबकि शिवपुरी का पिछोर और उज्जैन का नागदा किन्हीं कारणों से जिला नहीं बन सके। हालांकि, इन्हें जिला बनाने की मांग अभी भी जारी है।(Chhindwara News)

शहर चुने